तीनों लोकों में नारी काशी अपनी अनूठी परंपरा के लिए पूरे विश्व में विख्यात है शिव पार्वती विवाह के उत्सव के अवसर पर शहर के अलग-अलग हिस्सों से शिव बारात निकालने की परंपरा है जो अपने आप में बेहद अनूठी होती है। महाशिवरात्रि के अवसर पर इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए शिव बारात निकाली गई।
इसी कड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जंगमबाडी मठ से भगवान शिवजी की पालकी यात्रा निकाली गई। आकर्षक फूल पत्तियों से सुसज्जित विशालकाय पालकी को भक्ति जय जयकार के बीच खींचते हुए चल रहे थे । गाजे बाजे धुन पर भक्ति नाचते झूमते हर हर महादेव का उद्घोष करते यात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा मत से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए दशाश्वमेध घाट तक गई। शोभायात्रा के दौरान करतब दिखलाते हुए हजारों साधु संत जय जय कार के उद्घोष के साथ चल रहे थे।
Tags
Trending