काशी तमिल संगमम में आए चौथे दल ने मंगलवार को रात्रि में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। तमिलनाडु से आए 277 अतिथियों का मंदिर न्यास की ओर से गंगा द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ श्री विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया।
न्यास की ओर से डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं अन्य अधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने पूरी श्रद्धा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में उपलब्ध सुविधाओं एवं दर्शन पूजन की व्यवस्था के बारे में अतिथियों को विस्तार से जानकारी दी। श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन पूजन कर अतिथियों ने सुखद अनुभूति की।
Tags
Trending