प्रयागराज महाकुंभ के बाद से काशी ने भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है। काशी आ रहे भक्तों का क्रम अनवरत जारी है। महाकुंभ स्नान करने के बाद काशी पहुंच रहे भक्त गंगा स्नान करने के साथ ही यहां के प्रमुख मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में एक ओर जहां काशी के गंगा घाटों पर भीड़ है वही लोग नौका विहार का भी आनंद ले रहे है। बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन को भी भक्तों की लंबी कतार लग रही है।
वाराणसी में लगातार जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। काशी में बुधवार को10 लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। गंगा आरती को 26 फरवरी तक रोक दिया गया है। शाम 6 बजे के बाद गंगा में नावें भी नहीं संचालित होगी।
बुधवार सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर विश्वनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। पुजारियों ने विधि-विधान से बाबा का अभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। 5 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी है। गोदौलिया से चौक मैदागिन तक लोगों की अपार भीड़ है।
Tags
Trending