काशी में पलट प्रवाह और तमिल संगमम को लेकर भारी भीड़, रात्रि में नौका संचालन पर रोक होने के बावजूद चल रही नाव

काशी में पलट प्रवाह और तमिल संगमम को देखते हुए काफी संख्या में भीड़ हो रही है जिसको देखते हुए डीसीपी काशी जोन गौरव कुमार बंसवाल ने निर्देश जारी किया है कि 26 फरवरी तक सभी गंगा घाटो पर आरती नहीं होगी और सुबह से शाम तक सिर्फ 6:30 से 7:00 के बीच में ही गंगा में नाव चलेगी जो भी निर्देश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । लेकिन डीसीपी काशी जोन के आदेश का उल्लंघन करते हुए कुछ नाविक रात्रि में भी नाव का संचालन कर रहे हैं और कुछ घाटों पर गंगा आरती हो रही है।

जब इस संदर्भ में नाविक शंभू निषाद ने बताया कि जो अधिकारियों का आदेश हुआ है हमारे नाभिक समाज उसका पालन करें जो हमारी काशी में इस समय पलट प्रवास चल रहा है काफी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु बनारस में आ रहे हैं गंगा स्नान करने के लिए और नाव पर घूमने के लिए और गंगा आरती भी 26 फरवरी तक बंद कर दी गई है सार्वजनिक तौर पर सिर्फ एक ही आरती होगी जिस तरह से कुछ दिन पहले ही गंगा में नाव दुर्घटना हुई थी उसको देखते हुए दिशा निर्देश भी जारी किया गया था कि रात्रि के समय नाव का संचालन नहीं होगा अब भी मैं अपनी नाविक समाज से अपील करता हूं कि रात की समय गंगा में नौका संचालन ना करें अगर करते हुए पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ हमारा नाविक समाज भी एक्शन लेगा और  जिला प्रशासन भी एक्शन लेगा पंडित दिनेश शंकर दुबे सचिन गंगोत्री सेवा समिति ने बताया कि हम लोग 10 फरवरी से गंगा आरती सांकेतिक रूप से कर रहे हैं क्योंकि कुंभ का पलट प्रभाव काशी में हुआ है जिससे काफी संख्या में श्रद्धालु और दर्शनार्थ एवं पर्यटक आ रहे हैं किसी भी श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए जिला प्रशासन और सहयोगी संस्थाएं के रूप में 15 फरवरी तक, आज तक स्थगित थी लेकिन अभी सूचना प्राप्त हुआ है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से 26 फरवरी तक गंगा आरती बंद कर दी गई है हम लोग निश्चित तौर पर प्रशासन के साथ हैं जैसा आदेश होगा वैसा हम लोग करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post