काशी में प्रयागराज से आए भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रही है जगह जगह सामाजिक संगठनों सहित भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटने पावे नाव चालक सहित एन ,डी,आर,एफ, टीम भी मुस्तैदी से लगा हुआ है ।
अधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस कर्मी अपनी अपनी ड्यूटी में लगे है एक तरफ महाकुंभ तो दूसरी तरफ तमिल संगम को देखते हुए पूरा काशी भक्तों से पटा है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन सहित काशी वाशी भी लगे है भोर से ही स्नान दान के बाद बड़ी बड़ी लाइन लगा कर श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंच रहे है।