महोबा में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार ट्रक में घुस गई और चार लोगों की मौत हो गई। हादसा कानपुर-सागर हाईवे पर श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में बरा स्टैंड के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार, कार में सवार चार लोग महाकुंभ से स्नान करके भोपाल लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई और पूरी तरह से डैमेज हो गई। ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
हादसे के बाद एक घंटे तक चार लोग कार में तड़पते रहे, इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को अलग किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक महोबा ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
Tags
Trending