दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती महा कुंभ में आए श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देखते हुए सांकेतिक रूप से सम्पन्न कराई गई । गंगा सेवा निधि के सदस्यों ने बताया कि भगवती मां गंगा के आरती के परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है।
अत्यधिक दर्शनार्थियों के संख्या व आमजनमानस की सुरक्षा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव हनुमान यादव द्वारा मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन अर्चन किया।