बरेका में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना में खेल संघ के तत्वावधान में केंद्रीय क्रीड़ा मैदान में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बरेका के रेल इंजन बनाने वाले मेहनतकश कर्मचारियों ने हाथों में बल्ला पकड़कर रोचक खेल का प्रदर्शन किया एवं अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।


उद्घाटन मैच सिविल व भंडार डीपो एवं लोको डिवीजन -2 के मध्य खेला गया। बेहद ही रोचक चले मुकाबले में सिविल  एवं भंडार डिपो 56 रन से विजयी रहा। सिविल एव भंडार डिपो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर  मे 6 विकेट खोकर 175 बनाए जिसमे अमित कुमार ने 25, अमित सिंह 30, सुनीत ने11, लश्मी शंकर यादव ने 32, प्रशांत ने 21, जगदीश सुरेन ने 21 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में लोको डिविजन -2 की ओर से अबरार ने 20 रन देकर 2 विकेट, बलवंत ने 29 रन देकर 1 विकेट एवं गौरव रघुवंशी ने 28 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लोको डिविजन-2 ने 20 ओवरो में 9 विकेट खो कर 119 रन बनाए, जिसमे प्रशांत सिंह ने 28, गौरव रघुवंशी 16, अमित सिंह 21 एवं आशीष सिंह ने 12 रन बनाए। सिविल एवम डीपो के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित कुमार ने 10 रन देकर 2 विकेट, नवीन यादव ने 29 रन देकर 2 विकेट एवं मैन ऑफ द मैच रहे प्रशांत सिंह ने 21 रन देकर 2 विकेट लिया।

आज का दूसरा मैच लोको डिविजन-1 बनाम प्रशासन के बीच खेला गया, प्रशासन ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 143 रन बनाए, जिसमे प्रशासन की तरफ से खेलते हुए विवेक राय ने 14, सुनीत शर्मा 10, अमित तिवारी 32 व धर्मेंद्र सिंह ने नाबाद 41 रन बनाए। गेंदबाजी में लोको डिविजन-1 की तरफ से सुरेंद्र गौर ने 27 रन देकर 1 विकेट, अमित कुमार ने 30 रन देकर 1 विकेट व दीपक बिष्ट ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी लोको डिवीजन-1 की तरफ से प्रदीप यादव ने 26, सुरेंद्र गौर ने 9 चौके एवं तीन छक्कों के साथ नाबाद 82 रनों के योगदान के साथ मैच का रुख लोको डिवीजन एक की तरफ मोड़ दिया और अपनी टीम को 16.1 ओवर में ही आसान जीत दिला दी। प्रशासन की तरफ से गेंदबाजी में करण कुमार ने 36 रन देकर 3 विकेट और धर्मेंद्र सिंह ने 14 रन देकर 1 विकेट लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र गौर रहे।


मैच प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि बरेका क्रिकेट सचिव एवं उप मुख्य अभिकल्प इंजीनियर श्री एस के सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post