बनारस रेल इंजन कारखाना में चोरी का मामला सुलझा, बरेका रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित कार्रवाई


बनारस रेल इंजन कारखाना में गत रात्रि गुमटी मार्केट में दुकान संख्या 73 में हुई चोरी के मामले में दो चोर एवं एक खरीदार को रेलवे सुरक्षा बल, बरेका ने चोरी के माल समेत, रेल सम्पत्ति की बरामदगी के साथ कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके ऊपर 3 आर.पी.यू.पी. के मामले दर्ज किए गए हैं । बरेका रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त नुरुल होदा ने बताया कि रेल अधिसूचित क्षेत्र होने के कारण बरेका में आर.पी.यू.पी. एवं रेलवे एक्ट के सभी प्रावधानों को समुचित रूप से प्रभावी बनाया जायेगा।  



अतिविशिष्ट जनों के प्रवास स्थान की संभावना होने के कारण बरेका परिसर की संवेदनशीलता, सुरक्षा व स्वछता सर्वोपरि है। परिसर की स्वच्छता और सौम्यता बहाल रखने हेतु रेलवे एक्ट के विभिन्न अधिनियमों में दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी जिसमें जुर्माना, जेल के प्रावधानों के अन्तर्गत माननीय न्या‍यालय में मामला प्रेषित किया जायेगा। 

उक्त संबंध में परिसर में किसी भी तरह की गैर कानूनी, असामाजिक और अवांछित गतिविधियों को रोकने में रेलवे सुरक्षा बल अपनी पूरी भूमिका निभायेगा। बरेका परिसर में अतिक्रमण, अवैध निर्माण, अनाधिकृत कब्जा के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । 

परिसर में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों, गुटखा-मद्यपान, यातायात नियमों की अवहेलना, पर्यावरण को प्रदूषित, बिजली पानी की क्षति,चोरी करने वालों तथा अनावश्ययक परिसर में भटकने वाले सभी दोषी व्यक्ति के विरूद्ध समुचित कानूनी प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जायेगी। साथ ही आवारा पशुओं के मालिकों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

सुरक्षा मानदंडों को सुदृढ करने हेतु मास्टर कंट्रोल रूम, विस्तृत सीसीटीवी पैनल एवं बरेका परिसर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। 250 से अधिक कैमरों की वर्तमान निगरानी के अतिरिक्त 150 से अधिक कैमरे निवेदित किए जा रहे हैं, साथ ही पूर्व सैनिकों का एक जत्था भी रेलवे सुरक्षा बल के साथ बरेका परिसर में शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण बोर्ड से निवेदित किए गया

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post