मीरजापुर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया।
बैठक में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र ईकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्य राजकीय मेडिकल कालेज में मल्टीपर्पज हाल की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वे एक टीम गठित कर जांच करा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।इसके अलावा, जनपद मीरजापुर में 502 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय निर्माण कार्य के मुख्य भवन के अन्तर्गत भू तल प्रथम तल, तृतीय तल ममटी के स्लैब का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कार्यदायी संस्था यू0पी0 स्टेट कंट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यदायी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2, कार्यदायी संस्था सी0एल0डी0एस0 के बैठक अनुस्थित रहने शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा ग्राम पंचायतो में गंगा वन बनाया जाना है स्थल चिन्हित कर कार्यवाही करें। उन्होंने गंगा ग्राम पंचायतों में गंगा घाटों को चिन्हित करते हुए उनका सुन्दरीकरण कराना सुनिश्चित करें।इसके अलावा, जिलाधिकारी ने गौशालों के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन गौशालाओं समयान्तर्गत पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि पूर्ण गौशलाओं में यदि बाउंड्रीवाल न हो तो बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहे एवं गौशालाओं के पास चारागाहो में नेपियर घास लगवाना सुनिश्चित करें।