काशी में वरुणा से अस्सी के बीच मांस मदिरा अवैध मादक पदार्थ नकली कत्थायुक्त पान व अवैध भाँग के पकौडे व ठंडई की बिक्री पर तत्काल रोक लगाये जाने के संदर्भ में सत्यम कुमार जायसवाल अध्यक्ष श्री पाशपाणि विनायक सेवा दल द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और कहा कि काशी की जनता संस्था के समर्थको व विभिन्न संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है।
अतः मांगों को गंभीरता से लेते हुये काशी की गरिमा व पर्यटको के स्वास्थ व आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालो पर सख्त विधिक कार्यवाही करने की जाए, ताकि समाज का कल्याण व न्याय हो सकें।