वाराणसी में काशी तमिल संगमम 3.0 का आगाज होगा। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 15 से 25 फरवरी तक काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जाएगा। अच्छे ग्रुप में डेलिकेट्स का काशी में आयोजन होगा एक ग्रुप में 200 डेलिगेट्स का जाता होगा ऋषि अगस्त्य थीम पर यह तमिल संगम आधारित होगा जिसमें उत्तर भारत और दक्षिण भारत की संस्कृति का समागम देखने को मिलेगा।
नमो घाट पर कार्यक्रम आयोजित होंगे और इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी डेलिगेट्स काशी से प्रयागराज जाएंगे महाकुंभ में संगम में स्नान करेंगे डेलिगेट्स का जत्था प्रयागराज से अयोध्या भी जाएगा जहां सभी रामलला के दर्शन पूजन करेंगे।