समाजवादी पार्टी के व्यापारी नेता ,कार्यकर्ता रमाकांत जायसवाल के नेतृत्व में मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। रमाकांत जायसवाल ने कहा कि मंडलीय अस्पताल में खासकर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोग पैसे के अभाव में इलाज कराने आते हैं क्षेत्र की जनता से लगातार शिकायत मिल रही हैं डॉक्टर द्वारा मरीज को बाहर से दवा लेने के लिए छोटे पर्चे पर दवा लिख कर दी जा रही है और वापस मंगा कर जांच की जा रही है कि सही जंगह से दवा ली गई है कि नहीं ताकि कमीशन का खेल चलता रहे ।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में डॉक्टर बाहर से दवा लिखकर दवा व्यवसायियों से कमीशन का खेल कर रहे है और गरीब जनता के उत्पीड़न का काम कर रहे है क्या उत्तर प्रदेश की सरकार दवा मुहैया कराने में असमर्थ है । ज्ञापन के माध्यम से हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बताना चाहेंगे कि दोबारा शिकायत मिली तो रंगे हाथ पकड़ने का ,धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे व डॉक्टर के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कराएंगे
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रमाकांत जायसवाल अतुल श्रीवास्तव , रविकांत विश्वकर्मा, इरशाद अहमद ,गौरव साहू एकांश अग्रवाल आदि लोग शामिल थे।