वाराणसी। सदर मुहाल स्थित मुकीमगंज में माँ सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में माँ सरस्वती पूजनोत्स्व का आयोजन किया गया । क्लब द्वारा आकर्षण पंडाल निर्माण कर माँ सरस्वती के प्रतिमा को स्थापित कर सोमवार को माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी । वही उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने भी पहुंच माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया पूजा स्थल पहुंचने पर क्लब व क्लब के सदस्यों द्वारा हर हर महादेव का उद्धघोष कर स्वागत किया ।
क्लब के सचिव रितिक जायसवाल सानू ने तिलक व माल्यार्पण और अंगवस्त्रम पहनाकर उनका स्वागत किया जिसके बाद राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने माता सरस्वती के प्रतिमा को माला पहनाकर माँ का आशीर्वाद भी लिया । प्रतिमा स्थल पर राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु के साथ पार्षद जितेंद्र कुशवाहा संजय मिश्रा संतोष सैनी पापे शर्मा संदीप गुप्ता ने भी माता का आशीर्वाद लिया। क्लब के सदस्यों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। वही क्लब के द्वारा भंडारे का भी आयोजन मंगलवार को किया कराया गया था जिसमे क्लब के सदस्यों द्वारा लोगो को प्रसाद वितरण किया गया । क्लब के सचिव रितिक जायसवाल सानू ने बताया की क्लब द्वारा मूर्ति विसर्जन अगले दिन बुधवार को किया जाएगा मुर्ति विसर्जन प्रतिमा स्थल सदर मुहाल मुकीमगंज होते हुए प्रहलादघाट से होकर परम्परागत रास्ते होते हुए मंदाकिनी सरोवर कम्पनी बाग को जायेगी। क्लब के सदस्यों में तारकेश्वर गुप्ता गुड्डू ,प्रतीक जायसवाल,सागर गुप्ता शिवम,प्रशांत गुप्ता जेपी, उत्कर्ष जायसवाल जानू, दिव्यांश जायसवाल, अक्षत जायसवाल पियूष जायसवाल,अनुप जायसवाल,मुकेश जायसवाल,सागर जायसवाल सहित क्लब के सभी सदस्यगण और क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।