बरेका की भागीदारी के साथ राजकोट में आयोजित 9वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 का सफल समापन

 गुजरात के राजकोट में आयोजित 9वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 का आज भव्य समापन हुआ। इस चार दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे की प्रमुख लोको उत्पादन इकाई बनारस रेल इंजन कारखाना ने अपनी तकनीकी उत्कृष्टता, स्वदेशी उत्पादन क्षमता और हरित रेलवे समाधानों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

बरेका की ओर से मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक श्री रामजन्म चौबे, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक कार्य प्रबंधक श्री राजीव मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। 

उद्योग जगत, वेंडर्स, तकनीकी विशेषज्ञों, छात्रों, लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों, रेलवे बोर्ड एवं विभिन्न क्षेत्रीय रेल, प्रोडक्शन यूनिट के रेल अधिकारियों, प्रतिनिधियों ने बरेका मंडप में प्रदर्शित लोको उत्पादन क्षमता  ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत बरेका की तकनीकी श्रेष्ठता,निर्यातित लोकोमोटिव्स श्रीलंका, बांग्लादेश, मोज़ाम्बिक सहित 11 देशों को निर्यात किए गए इंजनों, इंटरएक्टिव डिजिटल डिस्प्ले, लोकोमोटिव निर्माण में आधुनिक तकनीकों और पर्यावरण-अनुकूल उपायों,

सिंगल वेंडर आइटम्स स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने हेतु 26 डीजल लोकोमोटिव और 0 5 इलेक्ट्रिक लोको में प्रयुक्त होने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने उन्मुक्त कंठ से सराहना की।

6000 हॉर्सपावर वाले WAG-9 लोकोमोटिव का रनिंग मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र बना।

इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 में लघु उद्योग भारती द्वारा एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। बरेका के मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक श्री राम जन्म चौबे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरेका के भविष्य,नई परियोजनाओं और उद्योग के साथ सहयोग की संभावनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बरेका की नई रणनीतियों व स्वदेशी उत्पादन में भागीदारी, और बरेका की आपूर्ति श्रृंखला में शामिल होने के अवसरों पर प्रकाश डाला। इस सत्र में विशेष रूप से एमएमएमई उद्यमों के प्रतिनिधियों,वेंडरों,लघु उद्योग संगठनों और रेल प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सेमिनार में रेलवे जोन, रेलवे उत्पादन इकाइयों और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग बढ़ाने और रेलवे की आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई की भागीदारी को मजबूत करने पर विशेष चर्चा हुई। 

जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने कहा, "बरेका लोको उत्पादन क्षमता को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें बरेका की तकनीकी श्रेष्ठता और नवाचारों को उद्योग विशेषज्ञों,वेंडर्स और आम जनता के सामने प्रस्तुत करने का अवसर मिला।"

इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में मुख्य रूप से केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री,भारत सरकार,श्रीमती निमुबेन बांभणिया,ऑल इंडिया ऑर्गेनाइज़र, लघु उद्योग भारती 

श्री प्रकाशचंद जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद, राजकोट लोकसभा, श्री पुरुषोत्तम रूपाला, विधायक, राजकोट श्रीमती दर्शिताबेन शाह,अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, गुजरात प्रदेश श्री जयंतिभाई भानुशाली, मंडल रेल प्रबंधक,राजकोट, सीडब्ल्यूई, पश्चिम रेलवे, एवं संयुक्त निदेशक, रेलवे बोर्ड,नई दिल्ली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला,पंजाब अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बरेका मंडप का अवलोकन किया।

इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 में बरेका की भागीदारी न केवल भारतीय रेलवे की शक्ति और नवाचार को दर्शाती है, बल्कि भारत को वैश्विक रेल निर्माण उद्योग में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।

प्रदर्शनी में रेलवे ने पहली बार 18 स्टॉल्स एवं रेल संबंधित पार्टस का प्रदर्शन किया।

मेले के समापन पर सहायक कार्य प्रबंधक, बरेका श्री राजीव मिश्रा ने सभी उद्योग प्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post