वाराणसी, भारतीय रेलवे में विद्युत कर्षण के 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को समर्पित तीन दिवसीय विशेष प्रदर्शनी का आज सूर्य सरोवर प्रांगण में सफलतापूर्वक समापन हुआ। बनारस रेल इंजन कारखाना के विद्युत विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण की ऐतिहासिक प्रगति को दुर्लभ दस्तावेजों, फोटोग्राफ्स और इंफोग्राफिक्स के माध्यम से दर्शाया गया।
महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने कहा कि “भारतीय रेलवे में विद्युत कर्षण के 100 वर्षों की यात्रा रेलवे के सतत विकास और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। बरेका ने विद्युत रेल इंजनों के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है और भविष्य में भी ऊर्जा-कुशल व हरित प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
महाप्रबंधक ने निबंध, चित्रांकन और क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी साथ ही, प्रदर्शनी के आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले दर्शकों ने भारतीय रेलवे के 100 वर्षों की विद्युत यात्रा को दर्शाने वाले दुर्लभ छायाचित्रों, ऐतिहासिक दस्तावेजों को सराहा। प्रदर्शनी के अंतिम दिन बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी न केवल रेलवे के गौरवशाली अतीत की झलक प्रस्तुत करने में सफल रही, बल्कि भविष्य के हरित रेलवे की दिशा में नए संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करेगी।