महाकुंभ का पलट प्रवाह काशी में तेजी से देखने को मिल रहा है काफी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं और गंगा स्नान कर रहे हैं यह भी है कि आज से नागा साधुओं का काशी में आगमन शुरू हो जाएगा और अखाड़े पर उनका जमावड़ा भी होने लगेगा जिसको देखते हुए गोदौलिया चौराहे से लेकर गंगा घाट हो या बाबा विश्वनाथ का दरबार सभी लोग रास्तों से होते हुए मां गंगा में स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो एडीसीपी काशी सड़कों पर उतरकर सभी श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं और उनको दिशा निर्देश दे रहे हैं उनके साथ पुलिस के जवान भी किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो उनके लिए दिशा निर्देश और घाट तक और बाबा विश्वनाथ के दरबार तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं जगह-जगह पुलिस पॉइंट बनाया गया है ताकि कोई भी श्रद्धालु इधर-उधर भटकता हो तो वह जाकर नजदीकी पुलिस पॉइंट पर संपर्क कर मदद ले सकता है अनाउंसमेंट के जरिए भी श्रद्धालुओं की सहायता की जा रही है।
एडीसीपी काशी ने बताया कि काशी में पलट प्रवाह तेजी से हो रहा है साथ ही साथ कल से कुछ अखाड़े के नागा साधुओं की प्रवेश करने की भी सूचना है कुछ तो आज से ही आना प्रारंभ हो गए हैं सभी अखाड़ों के साधुओं का रूट निर्धारित किया गया है साथ ही साथ गोदौलिया चौराहे पर खोया पाया का एक केंद्र बनाया गया है एग्जिट एंट्री को भी अलग किया गया है वाहन के लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है जो शहर के बाहर ही गाड़ियों को रोक दिया जाएगा वहां से लोग पैदल आएंगे दर्शन और गंगा स्नान करेंगे महाशिवरात्रि को देखते हुए जो व्यवस्था की गई है उसको भी महाशिवरात्रि तक जारी की जाएगी साथ ही साथ अखाड़े की जो दर्शन के लिए व्यवस्था है वह भी सुनिश्चित किया गया है ।
वहींसाधु संत के आगमन को लेकर के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिला अधिकारी एस राज लिंगम एडीएम सिटी आलोक कुमार पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था चिनप्पा एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा सहित तमाम अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा के ऐतिहात से जगह-जगह पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी आम जनमानस को किसी भी तरीके की कोई परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा साधु संत महात्माओं के लिए चांदपुर चौराहे से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक एक लेन निर्धारित किया जाएगा।