दिल्ली के विधानसभा चुनाव और प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच में जश्न का माहौल है।
पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए ढोल नगाड़ों के बीच आतिशबाजी कर रहे हैं इस मौके पर कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास ने जो कीर्तिमान बनाए हैं उसमें अब दिल्ली की जनता ने भी अपनी मोहर लगा दी थी अभी तक यहां की जनता भ्रम में थी अब उसको इस बात का एहसास हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही सर्वांगीण विकास हो सकता है यही कारण है कि इस चुनाव में उसने भारतीय जनता पार्टी में अपना विश्वास जताया है और पार्टी भी इस विश्वास को कायम रखने का पूरा प्रयास करेगी।
Tags
Trending