बड़ी पियरी क्षेत्र के बाबा कालभैरव मन्दिर के पास लगे अंडर ग्राउंड बिजली कनेक्शन से महीनों से आवाज के साथ धुवां निकलने से क्षेत्रीय नागरिक दहशत में है।
शिकायत करने पर सीमेंट बालू विभाग द्वारा भरवा दिया गया लेकिन केवल लीकेज होने के कारण लगातार धुवां निकल रहा है। जिससे कभी कोई बड़ी घटना घट सकती है काफी भीड़ भाड़ वाला यह क्षेत्र है आस पास कई दुकानें है इसी रास्ते से दर्शनार्थी भी आते जाते है लेकिन बिजली विभाग किसी घटना का इंतजार कर रहा है। लोगो ने उच्च अधिकारियों से इस पर ध्यान देने की बात कही । शीघ्र इसे सही कराया जाय जिससे लोगों को राहत मिले बता दें कि ये चौक थाना क्षेत्र बेनिया बाग फीडर का मामला है।