बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी

वाराणसी में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया। गंगा घाट पर लाखों की संख्या में लोगों ने स्नान किया इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे । नगर के विभिन्न चौराहों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था।

बसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती को समर्पित है। इसलिए इसे सरस्वती पूजा और श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन श्रद्धालु शुभ मुहूर्त में विधि विधान से देवी सरस्वती की पूजा करते हैं। साथ ही माता के मंत्रों और श्लोकों का जाप करते हैं। तो वहीं ये दिन विद्या आरंभ करने के लिए भी शुभ माना जाता है। विद्यालयों में विशेष तौर पर इस दिन मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित करके उनकी पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की उत्पत्ति हुई थी। ये पर्व माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई साथ ही मां गंगा सहित मां वाग्देवी की पूजा की।


Post a Comment

Previous Post Next Post