पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नाविकों ने नौका संचालन किया बंद

मां निषाद राज सेवा न्यास द्वारा राजेंद्र प्रसाद घाट पर बैठक अध्यक्ष प्रमोद मांझी के नेतृत्व में की गई । जिसमें प्रसाशन द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार एवम् मनमाने ढंग से लोगों को पकड कर पीटने एवं वीधि के विरूद्ध जैल भेजने के सन्दर्भ में लोगों ने विचार व्यक्त किए । नाविकों ने कहा कि अधिकारी हम नाविकों के कमजोरी का फायदा उठाते है हमे अपनी कमियां भी दूर कर एकजुट होकर न्यास को मजबूत करना चाहिए।

बैठक के दौरान जल पुलिस के अधिकारी भी आए बातचीत में बात नहीं बनी तो प्रमोद मांझी ने बताया कि हमारे नाविक जब तक जेल से बाहर नहीं आएगे तब तक नौका नहीं चलेगा ।इस दौरान प्रमुख रूप से शम्भू साहनी बाबू साहनी नीरज निषाद संदीप साहनी अभिषेक साहनी पप्पू साहनी पवन निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

वही सोमवार की सुबह घाट किनारे सभी नावों की कतार लगी रही। आने वाले श्रद्धालु भी निराश होकर लौट रहे हैं।जेल में बंद नाविकों की रिहाई की मांग को लेकर नाविकों ने सोमवार को नावों का संचालन बंद कर दिया। नाविकों ने आरोप लगाया कि पुलिस लगातार उनका उत्पीड़न कर रही है। काशी में नौकायान करने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों को निराशा हाथ लगी । काशी के करीब 5 हजार से ज्यादा नाविक ने नौका संचालन पूर्ण रूप से ठप कर दिया है। पुलिसिया उत्पीड़न से नाराज नाविक समाज ने प्रशासन के सामने अपनी मांगे रखी है मांगे माने जाने तक नाविक समाज गंगा में नाव न चलाने का फैसला लिया है। पुलिस की ओर से नाविक समाज पर मुकदमा करने और दर्जन भर से ज्यादा लोगो को जेल में बन्द करने को लेकर तमाम पाबंदियां लगाई गई है जिसके विरोध में घाट के किनारे खड़ी नौका गंगा के लहरों के साथ अठखेलियाँ खेल रही है!


Post a Comment

Previous Post Next Post