वाराणसी में आज माघी पूर्णिमा पर नागा साधु संतों की पेशवाई निकल गई। बैंडबाजा और ढोल नगाड़ों के साथ नागा साधुओं की यात्रा 10KM लंबी रही। जिसमें 1 हजार से अधिक नागा साधु मौजूद रहे। साधु-संतों ने पेशवाई निकालने से पहले श्रंगार किया, शरीर पर भभूत लगाई।
इसके बाद हाथों में गदा, भाला और त्रिशूल लेकर निकले। इस दौरान साधु रास्ते में रुक-रुक कर तलवार, गदा और त्रिशूल से करतब दिखाते रहे। लाठियां भांजते हुए चल रहे थे। हर-हर महादेव के जयघोष से गलियां गूंजती रहीं। उनके दर्शनों के लिए लोग घरों के बाहर लाइन लगा कर खड़े रहे। कुछ लोग छत से हाथ जोड़कर उनको प्रणाम किया।