श्री काशी विश्वनाथ धाम में गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि पर विशेष पूजन हवन सहित कन्या पूजन हुआ संपन्न

श्री काशी विश्वनाथ धाम में गुप्त नवरात्रि नवमी के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। माघ महीने में मनाए जाने वाले गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है। गुप्त नवरात्रि के नौवें दिन, जो 30 जनवरी से शुरू हुआ था, 6 फरवरी को गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि  के दिन विशेष पूजा, हवन और कन्या पूजन के साथ मनाया गया।  

मंदिर के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवमी का पूजन और हवन के बाद पार्वती मंदिर में माता पार्वती और गौरी नंदन गणेश जी का पूजन किया। आयोजन के दौरान विश्व भूषण मिश्र ने पारंपरिक कन्या पूजन भी किया, जिसमें दो कन्याओ  की पूजा की गई और उन्हें मिठाई, नए कपड़े और दक्षिणा भेंट की गई।  नवमी तिथि को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह आध्यात्मिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देता है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post