शिरडी साईं मंदिर से साईं बाबा की निकली पालकी शोभायात्रा

धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में संकुल धारा पोखरा पर स्थित श्री श्री शिरडी साइ मंदिर का वार्षिक श्रृंगार का आयोजन हुआ इसके उपलक्ष्य में आज बाबा पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर के पुजारी एवं आयोजक विष्णु गौतम ने बताया कि यह बाबा का वार्षिक श्रृंगार है और पालकी शोभायात्रा संकुल धारा पोखरा से उठकर खोजवा गांधी चौक किरहिया होते हुए वापस संकुल धारा पोखरे के मंदिर पर आएगी ।

यह वार्षिक श्रृंगार पिछले 14 सालों से हो रहा है और आज यह 15 वां वार्षिक श्रृंगार करने जा रहे हैं इस पालकी यात्रा में लगभग 250 से 300 लोग सम्मिलित होंगे पुजारी विष्णु गौतम ने बताया कि भंडारे का भी आयोजन किया गया है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post