वाराणसी। विकास प्राधिकरण जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। वार्ड-शिवपुर में बिना नक्शा और ले-आउट स्वीकृत कराए 4 हजार वर्गफीट में कराए जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया। साथ ही लोगों को बगैर अनुमति निर्माण न कराने की हिदायत दी। शिवपुर वार्ड के होलापुर परमानंदपुर में विनीत पांडेय की ओर से बिना ले-आउट स्वीकृत कराए लगभग 4 हजार वर्गफीट में अवैध तरीके से प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर नोटिस जारी की गई थी।
वहीं सोमवार को जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता प्रिया अग्रहरि के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।विकास प्राधिकरण ने जेसीबी से अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया कि स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें। बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य न करें। अन्यथा, अवैध निर्माण पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending