प्रयागराज: पति-पत्नी बताकर लिया कमरा, सुबह मिली युवती की लाश

प्रयागराज महाकुंभ में एक युवती की गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना झूंसी इलाके के आजाद नगर की है, जहां मंगलवार रात एक युवक और युवती ने खुद को पति-पत्नी बताकर एक किराए का कमरा लिया था।बुधवार सुबह जब अन्य किराएदारों ने बाथरूम का दरवाजा खोला, तो वहां युवती का शव पड़ा मिला। कमरे में खून के छींटे थे और युवती के साथ आया युवक फरार था। 

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।मकान मालिक वहां नहीं रहता, बल्कि पास की एक दुकान का दुकानदार ही मकान की देखभाल करता है। उसने बताया कि युवक-युवती ने खुद को दिल्ली से आया हुआ बताया और सिर्फ कुछ घंटों के लिए कमरा मांगा। जल्दबाजी में उनसे आईडी नहीं मांगी गई।फिलहाल पुलिस दुकानदार और मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी युवक का सुराग मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post