नगर में शिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है जगह जगह मंदिरों मठों की साफ सफाई समेत रंग रोगन का कार्य चल रहा है। कबीर चौरा स्थित नर्मदेश्वर महादेव का मंदिर है जिसे आकर्षक रूप दिया जा रहा है ईश्वरगंगी स्थित जागेश्वर महादेव सहित विभिन्न मंदिरों में साफ सफाई का कार्य शुरू है।
आयोजक दीपक वैश्य ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व मनाने की तैयारी चल रही है । इस वर्ष महाकुंभ से भी आए श्रद्धालु काशी की महाशिवरात्रि देखने को लालाइत है जिसे देखते हुए मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है प्रशासन का पूरा सहयोग है मंदिर के आयोजको द्वारा भी पूरी व्यवस्थाएं किया जा रहा है। मंदिरों पर पूजन अर्चन कर अनेकों कार्यक्रम होंगे भक्तों में प्रसाद का भी वितरण होगा।