साईं सेवा संस्थान नदेसर के तत्वाधान में साईं बाबा की निकाली जाएगी शोभायात्रा

साईं सेवा संस्थान नदेसर के तत्वाधान में साईं बाबा की शोभायात्रा आगामी 11 फरवरी को साई बाबा मंदिर नदेसर के प्रांगण से निकाली जाएगी जिसकी जानकारी मुख्य पुजारी अखिलेश तिवारी व अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी। 

मुख्य पुजारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि बाबा की शोभा यात्रा का यह वर्ष है यह शोभायात्रा सुबह मंदिर प्रांगण से निकलकर  चौकाघाट तेलिया बाग आनंद मंदिर सिनेमा अंधरा पुल होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी उसके बाद बाबा का श्रृंगार भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post