सेंट के.सी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल नई सड़क , व एस .बी .एस . एस इण्टर कालेज सूरजकुण्ड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनंदन तिवारी व तृप्ति तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ . कैलाश चन्द शर्मा तथा स्वर्गीय डॉ. गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया गया।
इसके पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों को रोली अक्षत लगाकर मिष्ठान व दही खिलाकर , उपहार देकर आगामी भविष्य की शुभकामनाएँ दी । ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया । सभी छात्र -छात्राओं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन अन्विशा और कीर्ति ने शिक्षिका अर्पिता अग्रहर जी के नेतृत्व में किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कोओर्डिनेटर सुश्री सुधा गर्ग ने आये हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों को अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया