नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर साधा निशाना, रविदास जयंती पर अवकाश न होने पर जताई नाराजगी

संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर संत शिरोमणि रविदास मंदिर में दर्शन पूजन करने हेतु नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरु के चरणों में शीश नवाया। वही इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी सरकार ने रविदास जयंती पर अवकाश न करके अपमान करने का काम किया है और हम लोग यह अपमान नहीं भूलेंगे इस बार चुनाव नहीं है तो शायद कोई ना आए सभी लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए ही यहां आते हैं संत रविदास के प्रति इनका कोई सम्मान नहीं है। सरकार संत रविदास में आस्था रखने वालों का अपमान कर रही है। 

वही महाकुंभ को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 300 किलोमीटर तक लोग जाम में फंसे हैं सरकार महाकुंभ के आयोजन को करने में सफल है यह डिजिटल कुंभ नहीं डिजिटल लूट है यह आस्था का अपमान है प्रधानमंत्री चैन से सो रहे हैं और लोग परेशान है समय आने पर जनता जवाब देगी मौत के आंकड़े पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कहा सिर्फ भगदड़ हुई है मैने एडवर्टाइजमेंट वाले मुख्यमंत्री नहीं देखे कुंभ में स्नान करने को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा जिस तरह की व्यवस्था है लोगों के मन में पैदा हो गया है कि वह वापस आएंगे कि नहीं। राहुल गांधी की कुंभ स्नान करने को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनकी आस्था है वीआईपी कल्चर मुख्यमंत्री की देन है। वही दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि धनबल जीत गया और जनबल हार गया मीडिया को निष्पक्ष होना चाहिए इंडिया गठबंधन नहीं सट्टा की लड़ाई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post