वाराणसी के जैतपुरा की आभूषण की दुकान में लूटपाट के इरादे से घुसने वाले दोनों बदमाश बुधवार की भोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम से उसकी मुठभेड़ हो गई। चार राउंड फायरिंग के बीच एक आरोपी को गोली लगी तो दूसरे ने सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं घायल को उपचार के लिए कबीरचौरा अस्पताल भेजा गया। जानकारी के बाद एसीपी चेतगंज गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटवाए। पुलिस की कार्रवाई से सराफा कारोबारियों ने राहत की सांस ली।एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि हर्ष सोनी की दुकान में लूट का प्रयास करने वाले नाटी इमली निवासी मो. शोएब को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। बघवा नाला के पास जवाबी कार्रवाई में शोएब को पैर दाएं पैर में गोली लगी है। जबकि उसके दोस्त सूरत के फहीम शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।