काशी में माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमर पाड़ा सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने का सिलसिला जारी हो गया काशी में लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने काशी के गंगा घाट पर पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाई काशी के प्रमुख 10 गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ रही। श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम यह रहा कि दूर-दूर तक केवल लोगों के सर दिखाई दे रहे थे।
मान्यता है कि आज के अमृत स्नान और दान पुण्य से श्रद्धालुओं सभी पापों से मुक्ति मिलती है सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करने के लिए गंगा में बैरिकेडिंग लगाई गई है गंगा स्नान के दौरान जेल पुलिस एनडीआरफ और पुलिस के जवान मुस्तैद रहे सभी श्रद्धालुओं के ऊपर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई अनाउंसमेंट के जरिए श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन करने के निर्देश दिए जा रहे थे महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं से काशी में भीड़ अत्यधिक है आपको बता दे की गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन की और रुख कर रहे हैं ऐसे में बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु लगभग 7 किलोमीटर की लाइन लगी रही।