रविदास जयंती पर लाखों भक्तों ने रविदास मंदिर पहुंचकर गुरु चरणों में नवाया शीश

वाराणसी में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती भव्य तरीके से मनाई गई । उनका गांव बेगमपुरा इस समय मिनी पंजाब बना हुआ है। 2 किमी के एरिया में 5 लाख रैदासी ठहरे हुए हैं।इन श्रद्धालुओं में देश-विदेश से आए भक्त शामिल है भक्तगण संत रविदास जी के उपदेशों को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं।

रविदास जयंती महान संत, कवि और समाज सुधारक गुरु रविदास की जयंती के रूप में मनाई जाती है. यह दिन माघ पूर्णिमा के अवसर पर आता है और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है।संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धन में इस पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

श्रद्धालु यहां विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और लंगर सेवा में भाग ले रहे हैं. पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से संगतें वाराणसी पहुंची हैं।भारत ही नहीं, इंग्लैंड, कनाडा, अमेरिका और अन्य देशों से भी हजारों भक्त संत रविदास जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post