महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा की स्थापना सोमवार को श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इण्टर कालेज चौखम्भा के प्रांगण में बाबू बावन दास की पुण्य स्मृति में उनके कनिष्ठ पुत्र श्री प्रकाश अग्रवाल के द्वारा पूरे धार्मिक विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी।
कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। महाराज अग्रसेन जी के दिव्य स्वरूप को देखते ही विराजित जनमानस भाव विह्वल हो गए। इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पंकज अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि दुनिया को धर्म, संस्कार और अहिंसा का मार्ग बताने वाले अग्रवंश अधिष्ठाता महाराज श्री अग्रसेन जी की पावन प्रतिमा के अनावरण के साक्षी बन रहे हैं। कार्यक्रम में सत्र वर्ष 2022 2025 में विद्यालय के प्रगति एवं विकास में अतुलनीय सहयोग देने वाली 21 विभूतियों का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जी अग्रवाल "सर्राफ" ने कहा कि हमें महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति की स्थापना के माध्यम से समाज को संदेश पहुंचाना है कि समृद्धशाली भारत, समर्थ भारत का सपना महाराज अग्रसेन जी के सिद्धांत को आत्मसात करके शीघ्र प्राप्त किया जा सकता है।धन्यवाद ज्ञापन सह प्रबंधक दिनेश कुमार अग्रवाल ने किया।समारोह में सभापति संतोष कुमार अग्रवाल, उपसभापति अशोक कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष बल्लभ दास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता अग्रवाल एवं मेनका अग्रवाल ने किया।