श्री अग्रसेन युवा मंच काशी द्वारा संचालित श्री श्याम दरबारी मंडल द्वारा फागुन उत्सव के चतुर्थ वर्षगांठ पर श्री श्याम उपवन महमूरगंज से श्री श्याम पालकी यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए रथ यात्रा गुरुद्वारा लक्सा होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची पालकी यात्रा में पालकी पर खाटू श्याम की झांकी सजाई गई।
लोग जय श्री श्याम का नारा लगाते हुए चल रहे थे पुरुष महिलाएं हाथों में श्री श्याम का निशान लेकर श्री श्याम प्रभु का भजन करते हुए चल रही थी पालकी यात्रा श्याम मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने श्याम प्रभु को निशान को अर्पित किया वहां श्याम मंदिर में भजन गायको ने फागुन उत्सव पर होली के गीतों को गाकर पूरा माहौल फागुन मय बना दिया।
Tags
Trending