पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी का दायित्व ग्रहण समारोह सिंधी धर्मशाला कमिटी (झूलेलाल मंदिर) लक्सा के प्रांगड़ में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर हासानंद बदलानी , महामंत्री पद पर सुरेश वाध्या, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश तलरेजा ने सम्पूर्ण कार्यकारिणी संग दायित्व भार ग्रहण किया।
दीक्षाधिकारी पंडित जय प्रकाश महाराज ने सम्पूर्ण दीक्षांत समारोह को संपन्न कराया। कार्यक्रम मार्गदर्शन मोतीलाल खट्टर, त्रिलोकी रूपानी ने किया। सफल संचालन दिलीप तुलसयानी व रवि सेहता ने किया।
Tags
Trending