पं. किशन महाराज द्वारा स्थापित संगीत सभा काशी की 104वीं बैठक में गायन, वादन और नृत्य की त्रिवेणी का प्रवाह हुआ। कबीरचौरा स्थित गणेश कक्ष में हुए आयोजन में काशी के युवा कलाकारों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संगीत बैठक का आरंभ रिद्धि बनर्जी ने भावपूर्ण भरतनाट्यम से किया। गणेश वंदना के उपरांत उन्होंने महाभारत धारावाहिक के शीर्षक गीत पर अभिनय प्रधान नृत्य किया। इसके उपरांत युवा सरोद वादक आर्चन चटर्जी ने संध्याकालीन राग के वादन से श्रोताओं को आनंदित किया।
उनके साथ तबला पर श्रीकांत मिश्र ने संगत की। तीसरे क्रम में बनारस घराने के प्रशांत मिश्र का स्वतंत्र तबला वादन हुआ। हारमोनियम पर आनंद किशोर मिश्र ने संगत की। सभा के अंत में काशी के उदीयमान कलाकार मोहित साहनी और उज्ज्वल साहनी ने रात्रिकालीन रागों की श्रृंखला से श्रोताओं से प्रशंसा बटोरी। तबला पर अशेषनारायण ने संगत की।