सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे इस दौरान उन्होंने राजनीतिक कार्यकर्ता हरीश मिश्रा के गिरफ्तारी का विरोध किया।
विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाजसेवी व राजनीतिक कार्यकर्ता हरीश मिश्रा को गैर कानूनी भाई से जिला कारागार में बंद कर दिया गया है उनकी रिहाई की हम सब मांग करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना सिगरा जिला वाराणसी की पुलिस द्वारा गलत एवं फर्जी ढंग से शांति भंग की आशंका प्रकट करते हुए चलन पर न्यायालय विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसीपी सारनाथ की अदालत में प्रस्तुत किया गया था कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष हरि शिक्षा की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र पर बगैर सुनवाई किए बिना कोई निर्णय पारित किया हरीश मिश्रा के प्राण एवं दहिक स्वतंत्रता व अन्य मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए जिला कारागार वाराणसी में निरुद्ध कर दिया। हरीश मिश्रा के जमानत प्रार्थना पत्र पर लगातार निवेदन किए जाने के बावजूद न तो कोई सुनवाई की जा रही है ना ही कोई जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने हरीश मिश्रा को तत्काल जिला कारागार से अब मुक्त किए जाने का आदेश जारी करने की मांग की।