बाबा काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव बाबा की कृपा एवं मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के मंहत संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के प्रेरणा से प्रेरित होकर सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री मुकेश जायसवाल ने पीयूष जायसवाल एवं अभिषेक जायसवाल के सौजन्य से काशी के नगरी में दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं के बीच एक भंडारे का आयोजन किया ।
जिसमें सभी भक्तों ने बाबा के प्रसाद के रूप में काशी के शानदार व्यंजन पूड़ी-कचौड़ी और बुनिया के रूप मे भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम में संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने भी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश जायसवाल ने बताया कि आने वाले आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि पर्व पर भी श्रद्धालुओं की सेवा की जाएगी जिससे दूर दूर से आए भक्तों को इसका लाभ मिले।
Tags
Trending