रविवार को डर्बी शायर क्लब द्वारा कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन अलाही सलाम का जन्मदिन पितर कुंडा तिराहा पर मनाया गया । इस दौरान लोगों को गुलाब का फूल देकर और मिठाइयां खिलाया गया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने बताया हजरत इमाम हुसैन का जन्म उर्दू कैलेंडर के हिसाब से मनाया गया।
उन्होंने कहा कि उनके पिता शेरे खुदा हजरत अली थे -और उनकी मां फातिमा जहरा जो मोहम्मद साहब की बेटी थी और हजरत इमाम हुसैन अली सलाम जो मोहम्मद साहब के नवासे थे और इन्हीं की याद में मुहर्रम मनाया जाता है इस कार्यक्रम में हाजी असलम हैदर अयान हैदर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।