डीएवी पीजी कालेज के पी,एन,सिंह मेमोरियल हाल में तीन दिवसीय युवा महोत्सव उड़ान 2025 का भव्य आयोजन किया गया।
आइक्यूएसी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शास्त्रीय गायिका पद्मश्री सोमा घोष ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्राओं ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबका मन मोहा । बता दे की इस वर्ष का युवा महोत्सव नारी शक्ति को समर्पित है।
वही पद्मश्री सोमा घोष के गायन ने समां बांध दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक अजीत सिंह यादव,प्रधानाचार्य मिश्री लाल प्रो,संगीता जैन,प्रो,राहुल सहित छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।