उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की जनपद शाखा वाराणसी का 40वां द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में आयोजित हुआ, जिसमें जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष चुने गये, जबकि जिला मंत्री के लिए शैलेश कुमार एवं राकेश कुमार ठाकुर को एक समान मत मिले, जिसके कारण पहले वर्ष के जिला मंत्री के कार्यकाल के लिए शैलेश कुमार एवं दूसरे वर्ष के कार्यकाल के लिए राकेश कुमार ठाकुर के नाम पर सहमित बनी।
संजय तिवारी जिला कार्यकारी अध्यक्ष, आनन्द प्रकाश पाठक जिला संयुक्त मंत्री, राजेश कुमार कुशवाहा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनील कुमार जिला वित्त मंत्री, शिवशंकर यादव जिला उपाध्यक्ष, जवाहिर यादव जिला सम्प्रेक्षक, बेबी कुमारी महिला जिला संगठन मंत्री एवं शैलेश कुमार जिला संगठन मंत्री के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
जिलाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने के बाद जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार दूसरी बार सदस्यों ने अपना मत देकर उन्हें विजयी बनाया है। वे अपने सदस्यों को निराश नहीं करेंगे और उनके हितों के लिए आगे भी लड़ते रहेंगे।चुनाव में एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी भी उपस्थित रहे। निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी को अपने सदस्यों के हितों के लिए काम करना चाहिए। संगठन के प्रान्तीय संरक्षक सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष अच्छे लाल पाल, जौनपुर के जिलाध्यक्ष, आजमगढ़ के क्षेत्रीय अध्यक्ष आदि चुनाव के दौरान मौजूद रहे और इनकी देखरेख में चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।