यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है जिले के 92563 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं पहली पाली में दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:30 तक हुई। जिले में कुल 125 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षा केंद्रो पर गहनता से निगरानी की गई वाराणसी जिले में 8 जोनल मजिस्ट्रेट,12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 125 स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,125 केंद्र व्यवस्थापक के अलावा 125 बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है वाराणसी जिले में परीक्षा केंद्रो तक परीक्षार्थीयो को पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा ना छूटे।
प्रिंसिपल हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज ने बताया कि आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है पहला पेपर हिंदी का है हमारे विद्यालय पर मानक परीक्षा बोर्ड के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं सारे कमरे में बैठने के लिए अच्छी सुविधा है सभी सुविधाएं मुहैया भी कराई गई है ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत ना हो और पर्याप्त मात्रा में शिक्षक भी यहां लगाए गए हैं। वही इस दौरान परीक्षा केदो पर पहुंच रहे विद्यार्थियों को टीका लगाकर मिठाई खिलाई गई और परीक्षा हेतु शुभकामना दी गई।
इसी कड़ी में हाई स्कूल और इंटर की यूपी बोर्ड की परीक्षा के प्रथम दिन आर्य महिला इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्राओं ने पहुंचकर परीक्षाएं दी । छात्राओं ने बताया हम लोगों को दूर-दूर से आने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एक तो काफी भीड़ है दूसरी तरफ यातायात की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं जिससे हम लोगों को विद्यालय तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आ रही है ।