श्री राणी सती दादी होली महोत्सव में गुलाब की पंखुड़ियां की हुई बौछार, भजनो पर झूमे भक्त

श्री राणी सती दादी होली महोत्सव में गुलाब की पंखुड़ियां की बौछार के बीच भजन संध्या की शुरुआत गायिका सुमन अग्रहरि के होली गीतों से हुई । इस अवसर पर श्री राणी  सती श्याम भक्त मंडल के कलाकारों ने भी भजनों की बौछार की।  श्री राणी  सती के समक्ष होली खेलने के लिए मंदिर की ओर से गुलाब के फूल की व्यवस्था की गई थी। राणी सती मंडप और शिव परिवार शिवालय में विभिन्न रंग बिरंगे फूलों और पत्तियों से श्रृंगार व सजावट की गई थी। फूलों से होली श्रृंगार की विशेष आरती के साथ श्री रानी सती धाम में होलीकोत्सव प्रारंभ हुआ।  अतिथि कलाकारों का स्वागत संजय झुनझुनवाला निधि देव अग्रवाल ने अंग वस्त्र से किया।  

संगीतमय माहौल में भजन संध्या का शुभारंभ गायिका सुमन अग्रहरि ने श्री रानी सती दादी को समर्पित होली गीतों से किया । भजन संध्या में भक्त गुलाब की पंखुड़ियां की बौछार कर रहे थे । श्री रानी सती श्याम भक्त मंडल के कई कलाकारों ने श्याम बाबा कृष्ण राधा रानी सती दादी को समर्पित भजन प्रस्तुत किये।  कार्यक्रम की व्यवस्था जगदीश, रवि, अरविंद जैन शरद शाह आलोक मोदी इत्यादि ने संभाली।  सवामणि प्रसाद वितरण व्यवस्था में महेश अग्रवाल हेमदेव अग्रवाल मनोज अग्रवाल का सहयोग रहा कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश चौधरी दीपक बजाज केशव जलान संजय अग्रवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post