श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं के निरंतर प्रवाह के बीच महापर्व महाशिवरात्रि की तैयारियां त्वरित गति से चल रही है। विद्युत झालरों और रंग- बिरंगी लाइटों से पूरे श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम की नयनाभिराम आभा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दे रही है। महाशिवरात्रि के लिए चल रही तैयारियों का मंदिर न्यास के अधिकारियों ने रविवार को शाम जायजा लिया।मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने गंगा द्वार तक निरीक्षण कर साज-सज्जा के कार्यों को देखा।
इस दौरान उन्होंने कतार में लगे श्रद्धालुओं से इंतजामों को लेकर बातचीत की और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए श्रद्धालुओं से सुझाव भी सुने। उन्होंने कतार में लगे कई बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था भी कराई। उन्होंने बाल भक्तों के बीच पहुंचकर उन्हें महादेव के आशीर्वाद स्वरुप चॉकलेट दिया। बाल भक्तों ने महादेव का आशीर्वाद पाकर हर हर महादेव का जोरदार उद्घोष किया।