डोमरी रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि बाल विद्यालय, डोमरी के निदेशक मुकुल पाण्डेय, डॉ. अरुण कुमार दुबे तथा महाविद्यालय की महिला शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती तथा आचार्य जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।महाविद्यालय की छात्रा कुमकुम यादव द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय में हिंदी की अध्यापिका डॉ. प्रतिमा राय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के बारे में अपना विचार व्यक्त किया।महाविद्यालय की छात्रा साक्षी सिंह, अवंतिका सिंह ने इस अवसर पर भाषण, खुशबू पटेल, खुशबू सोनकर एवं तबस्सुम बानो ने कविता प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा इस अवसर पर समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि बाल विद्यालय, डोमरी के निदेशक मुकुल पाण्डेय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्राओं तथा महिला शिक्षिकाओं को बधाई दिया गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को महिलाओं के योगदान के बारे में बताया कि कैसे रानी लक्ष्मीबाई ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया। उन्होंने अहिल्याबाई होलकर, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, किरण बेदी समेत देश की कई महिलाओं का जिक्र किया जिन्होंने देश में अपना योगदान दिया व देश का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बनाए गए पोस्टर का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी ने किया।अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरुण कुमार दुबे ने किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई भी दिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सुनीति गुप्ता, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. प्रतिमा राय, प्रतिभा गुप्ता, रिचा शुक्ला, वैशाली पाण्डेय,श्रद्धा पाण्डेय,चंचल ओझा, शाहिना परवीन, वरुण अग्रवाल, लवकेश तिवारी, आशीष सिंह, शिव प्रकाश यादव सहित महाविद्यालय तथा विद्यालय की छात्राएं व शिक्षक–शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।