प्रयागराज में हुए महाकुंभ के समापन के बाद काशी में अखाड़ो का मिनी कुम्भ लगा हुआ है। महाकुंभ के बाद शैव सम्प्रदाय के अखाड़ो के साधु-सन्त काशी में 40 दिन से ज्यादा वास करते है।
रंगों के पर्व होली पर इस बार साधु-सन्त भी शिव को रिझाने के लिए होली खेलेंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पूरी महाराज ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि काशी वास के दौरान अखाड़ो के पदाधिकारियों का मनोनयन हो चुका है जो अगले छह वर्षों तक कुम्भ,सिंहस्थ कुंभ और महाकुंभ तक अखाड़ो की जिम्मेदारी संभालेंगे। वही काशी विश्वनाथ के भव्यता और दिव्यता को देख अखाडो के साधु-संत अभिभूत नजर आए।