चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल अर्बन हाट में गांधी शिल्प बाजार ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा लगाया गया है जो 3 मार्च से प्रारंभ हुआ जिसका समापन 9 मार्च को होगा।
यहां विभिन्न राज्यों से शिल्पियों ने आकर हाथ के बने ज्वेलरी,कपड़े जरी के बने समान,मैट,जुट हैंगिंग,सहित होली को देखते हुए 50 हस्तशिल्पियों ने स्टाल लगाए है यहां प्रवेश निशुल्क है त्यौहार को देखते हुए खूबसूरत सामानों का संग्रह है शिल्पियों ने इस मेले के बारे में सरकार के योजना को विस्तार से बताया ।
वस्त्र मंत्रालय द्वारा शिल्पियों को इससे लाभ मिलेगा ग्रामीण विकास संस्थान इस मेले के आयोजक है।