एक लावारिस अज्ञात महिला ग्राम सिसवा के पास मिली है जिसे प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव भेजा गया जहां पहुंचकर महिला से संपर्क कर पूछताछ की गई तो वह अपना नाम रेखा सेठ बता रही है ,पर अपना स्पष्ट नाम पता तथा अन्य विवरण नहीं बता पा रही है|
अपने आप को मिर्जापुर जिले की निवासी बता रही पर स्पष्ट पता नहीं बता पा रही है। उक्त अज्ञात महिला की तलाश पहचान हेतु प्रयास किया जा रहा है |डीसीआर वाराणसी तथा डीसीआर मिर्जापुर से संपर्क कर महिला का चिकित्सा परीक्षण के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Trending