मंडुआडीह क्षेत्र के उत्तरी ककरमत्ता में बरेका प्रशासन द्वारा रास्ता बंद करने का प्रयास किया गया। इसके बाद गांववासियों में आक्रोश देखने को मिला, महिलाओं और पुरुषों ने बरेका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
गांव वालो का आरोप है कि रेलवे द्वारा ककरमत्ता क्रॉसिंग बंद करवा दिया गया है और कोई भी वैकल्पिक मार्ग नहीं दिया गया है , जबकि यह रास्ता सैकड़ों सालों से अंतरगृही मार्ग था। इतना ही नहीं लोगों का आवागमन बंद करने के लिए सरकार ने जेसीबी की मदद से रोड के किनारे खुदवा दिया, इसके तड़पश्चात ग्रामीणवासियों ने गढ़े को भरने का कार्य किया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया कि इस बारे में बरेका अधिकारियों से बात की जाएगी।